नमस्कार,
क्या आप अपने फ्रेंड या किसी और को अपना वाईफाई का पासवर्ड बताना नहीं चाहते हैं और उसको आपका वाईफाई कनेक्ट करना हो तो मैं आज एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसमें पासवर्ड बताए बिना आपका वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा.
आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके एक बार कोड जनरेट करना होगा और वह क्यूआर कोड जिसको वाईफाई कनेक्ट करना है उसको भेज देना है जैसे ही वह क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो आपका वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा और उसको आपका वाईफाई का पासवर्ड भी पता नहीं चलेगा.
Must Read : HOW TO DOWNLOAD SHUTTERSTOCK IMAGES FOR FREE 2021?
क्या आपका दोस्त आपके घर पर आ गए वाईफाई का पासवर्ड मांगता है तो अब आपको वाईफाई पासवर्ड देने की जरूरत नहीं है नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आप क्यूआर कोड भेज के वाईफाई कनेक्ट करवा सकते.
HOW TO SHARE WIFI PASSWORD USING QR CODE
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन कर लीजिए.
2. अब जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है वैसे अपने वाईफाई का SSID यानी वाईफाई का नाम नेटवर्क नेम वाले फील्ड में डालें.
3. उसके नीचे अपने वाईफाई का पासवर्ड डाल दीजिए.
4. उसके बाद एंक्रिप्शन ऑप्शन में WPA/WPA2 सिलेक्ट कीजिए.
5. Generate QR Code बटन पर क्लिक कीजिए.
6 . अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करके क्यूआर कोड डाउनलोड कर लीजिए.
7. अब आपके वाईफाई का क्यूआर कोड जनरेट हो गया है अब यह qr-code अपने फ्रेंड को शेयर करके वाईफाई कनेक्ट करवा सकते हैं.
8. और अगर आपको क्यूआर कोड में फ्रेम लगाना हो तो भी लगा सकते हैं.
9. बधाई, यह क्यूआर कोड आप अपने फ्रेंड को पासवर्ड बताएं बिना शेयर करके वाईफाई कनेक्ट करवा सकते हैं.
यदि आपको कोई प्रश्न हे, तो आप नीचे टिप्पणी अनुभाग में हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी होगी।
I appreciate, cause I found exactly what I was looking for. You’ve ended my 4 day long hunt! God Bless you man. Have a great day. Bye
Pingback: free bhagwat geeta Hard copy - Bindassloot