Skip to content

HOW TO SET PASSWORD IN YOUR PENDRIVE WITHOUT ANY SOFTWARE

  • by
HOW TO SET PASSWORD IN YOUR PENDRIVE

नमस्ते दोस्तों,

हाल के समय मे सबसे ज्यादा डिजिटल डाटा स्टोर करने के लिए पेनड्राइव का उपयोग होता हे,

क्योंकि ट्रेन पेन ड्राइव मे डाटा ट्रांसफर और रखना सस्ता और आसान है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका डाटा सुरक्षित रहे तो आप उसमें पासवर्ड सेट कर सकते हो वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर के बिना।

आप के महत्व के डाटा ही सलामत नहीं होगे तो आपकी सब चीज सबके सामने आ सकती और आपको परेशान कर सकती हैं।

अगर आप अपना पेनड्राइव का डाटा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको पासवर्ड रखना जरूरी है।

पासवर्ड की सुविधा विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में बाय डिफॉल्ट दी गई है।

HOW TO SET PASSWORD IN YOUR PENDRIVE

  1. सबसे पहले अपने USB पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर पर लगा दीजिये और फिर राइट पर क्लिक करके “Turn On BitLocker” इस विकल्प का चयन करें।
Screenshot 9

2. अब “Use a password to unlock the drive ” पर क्लिक कीजिए, अब आप पासवर्ड डाल सकते हे, एक बार पासवर्ड डालने के बाद एक ओर बार पासवर्ड डालना होगा।

3. अब “Next” बटन पर क्लिक कर दीजिये। फिर पासवर्ड रिकवरी फाइल सेव करके “Next” बटन क्लिक कीजिए।

4. “Encrypt used disk space only” सिलेक्ट करके “next” बटन पर क्लिक कर दीजिये।

5. जब तक “Start encrypting” ना आए तब तक next बटन क्लिक करते रहिए।

6. अब “Start encrypting” पर क्लिक कीजिए, अब एन्क्रिप्शन प्रोसेस शुरू होगा।

7. अब आपकी पेन ड्राइव आपके सेट किए हुए पासवर्ड से सुरक्षित है।


यदि आपको कोई प्रश्न हे, तो आप नीचे टिप्पणी अनुभाग में हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी होगी।

तेजी से अपडेट के लिए हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म में शामिल हों जाइए।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *