Skip to content

HOW TO FIND A LOST WINDOWs 10 DEVICE

HOW TO FIND A LOST WINDOWS 10 DEVICE

नमस्ते दोस्तो


आशा ही की आप सब खुश और स्वस्थ होगे। आज हम आपके लिए Computer से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपसे साझा कर रहे हैं। आज कल लोगो की ज्यादाटेंशन और ज्यादा काम के कारण आप अपनी चीजे कईं बार इधर उधर भूल जाते होंगे। या सावधानी न होने के कारण कईं महेंगी चीजे चोरी हो जाती हैं। यह जानकारी windows 10 से जुड़ी हुई है। Computer का Use ज्यादा होने के साथ साथ Windows के भी कई अलग अलग फीचर उपलब्ध है। उसमे Windows 10 ज्यादा उपयोगी साबित हुआ है।

आज हम आपको Windows 10 का कोई Device खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप उसको केसे ढूंढ पाएंगे उसकी प्रक्रिया बताएंगे। अगर आप पहले से इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हे तो आपके खोए हुए या चोरी हुए Data आप सरलता से उसको प्राप्त कर सकते है। आप नीचे दिए गए गाईडेंस का पालन करे।

Must Read : HOW TO SHARE WI-FI PASSWORD USING SIMPLE QR CODE

HOW TO FIND LOST WINDOWs 10 DEVICE


1: इसमें सबसे पहले आपको Microsoft Account और आपके Computer, Laptop पे Window 10 को अपडेट करले।
2: Windows 10 के सेटिंग में जाकर Privacy and Security settings ऑप्शन पर जाइए वहा लेफ्ट साईड My Device option पे जाइए।
3: वहा राइट साईड Change Option होगा उसपे क्लिक करे और अगले Pop-up के लिए Toggle पे जाइए।
4: आगे के लिए My Device पे जाकर Change में और बाद मे “Save my device’s location periodically” को पसंद करे।
5: चोरी हुए या खोए हुए Device के लिए “accounts.microsoft.com/devices” पे जाकर आप जिस अकाउंट से Microsoft Account चलाते हो उस अकाउंट से साइन इन करे वही पर आपको आपकी डिवाइस मिल जायेगी।
6: उपर My Device पे जाने पर आपके डिवाइस की लास्ट लोकेशन आपको दिखाई देगी और वो Map मे लास्ट टाइम कहा और किस टाइम पे ट्रेक किया था वो दिखाई देगा।


अगर ऐसा नही हो रहा तो उसका मतलब की जिसने आपका डिवाइस चोरी किया हे उसने आपके डिवाइस के सेटिंग को बदला है और Find My Device ऑप्शन को बंद कर दिया है।
इस तरह से आप अपने खोए हुए या चोरी हुए डिवाइस को आप फिर से प्राप्त कर सकतें है।
ऐसी ही मजेदार और Usefull बाते जानने के लिए हमारी वेबसाइट पे बने रहे।


यदि आपको कोई प्रश्न हे, तो आप नीचे टिप्पणी अनुभाग में हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी होगी।

तेजी से अपडेट के लिए हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म में शामिल हों जाइए।

3 thoughts on “HOW TO FIND A LOST WINDOWs 10 DEVICE”

  1. Pingback: how to delete WhatsApp message after 1 hour - Bindassloot

  2. Pingback: Best Websites for Coding Interview Preparation - Bindassloot

  3. This is the right blog for anyone who wants to find out about this topic. You realize so much its almost hard to argue with you (not that I actually would want…HaHa). You definitely put a new spin on a topic thats been written about for years. Great stuff, just great!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *