नमस्कार दोस्तों,
आशा करता हूं कि आप सब इस कोरोना महामारी में ठीक होंगे। मैं जानता हूं कि इंडिया में सब लोग प्रीमियम चीजें खरीदते नहीं है इसलिए हम आपको ऐसे ऐसे तरीके बताते हैं जिसमें आपको पैसे की बचत होगी या तो फ्री में मिलेगा।
आज हम लेकर आए हैं एक बेहतरीन ट्रिक जिसमें शटरस्टॉक इमेज फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे वह भी बिल्कुल एचडी Quality इमेज में,अगर आप शटरस्टॉक पर कोई भी इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रीमियम मेंबरशिप लेने होगी फिर आप फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकेंगे लेकिन हम आज आपको बताएंगे कि कैसे वही इमेज फ्री में डाउनलोड करना है।
अगर आप शटरस्टॉक इमेज ब्राउज़र में से सेव इमेज करके सेव करने की कोशिश करेंगे तो शटरस्टॉक का लोगो इमेज के बीच में आएगा मैं आपको वही इमेज बिना किसी शटरस्टॉक लोगों के डाउनलोड करके वही इमेज आप जहां यूज करना चाहते वहां यूज कर सकेंगे।
तो चलिए देखते हैं कि शटरस्टॉक इमेज बिना किसी शटरस्टॉक लोगों फ्री डाउनलोड करना है इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेट को फॉलो करना होगा।
Must Read : HOW TO BLOCK ADS ON YOUTUBE
HOW TO DOWNLOAD SHUTTERSTOCK IMAGES FOR FREE
- सबसे पहले आप शटरस्टॉक इमेज वेबसाइट पर जाकर जिस इमेज को डाउनलोड करना चाहते हैं वह इमेज की लिंक को कॉपी कर ले।
- अब, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वह वेबसाइट ओपन कीजिए।
- जिस इमेज का यूआरएल आपने कॉपी किया था वह यूआरएल सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दीजिए।
- “Search” बटन पर क्लिक कीजिए।
- थोड़ी देर में एक नया पेज खुलेगा, अब “Find this stock” बटन पर क्लिक कीजिए।
- अब एक और नया पेज खुलेगा उसमें “Click to view” बटन पर क्लिक कीजिए।
- एडवर्टाइज पेज को 2-3 सेकंड के बाद skip कर दीजिए।
- जैसे नीचे इमेज में पेज दिख रहा है वैसा पेज खुलेगा उसमें “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करके इमेज डाउनलोड कर लीजिए।
- बधाई, अब आपके स्टोरेज में फूल एचडी इमेज डाउनलोड हो गया है वह भी बिल्कुल फ्री में।
यदि आपको कोई प्रश्न हे, तो आप नीचे टिप्पणी अनुभाग में हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी होगी।
Pingback: Best way to block youtube ads? - Bindassloot
Pingback: HOW TO SHARE WIFI PASSWORD USING simple QR CODE - Bindassloot
Really Appreciate this update, can you make it so I get an update sent in an email whenever you publish a fresh article?
we have already added a newsletter for getting updates about a new blog on the home page.