नमस्ते दोस्तों,
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं एक मजेदार ट्रिक जिसकी मदद से आप किसी को भूल से भेजे हुए व्हाट्सएप मैसेज को 1 घंटे के बाद भी डिलीट कर पाएंगे और वह मैसेज सामने वाले के व्हाट्सएप मैसेज डिलीट हो जाएगा और आपके व्हाट्सएप में से भी डिलीट हो जाएगा.
आप जानते हैं कि व्हाट्सएप में 1 घंटे के बाद मैसेज डिलीट नहीं होते है इसलिए मैं आपके लिए यह ट्रिक लाया हूं.
यह ट्रिक जानने के लिए पूरा पोस्ट शांति से पढ़िए गा ताकि कभी भी आपको 1 घंटे के बाद व्हाट्सएप से मैसेज डिलीट करना हो तो आसानी से कर सकते हैं.
यह तरीका बहुत ही आसान है इसलिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए.
Must Read: HOW TO FIND A LOST WINDOWS 10 DEVICE
HOW TO DELETE WHATSAPP MESSAGE AFTER 1 HOUR
- सबसे पहले मैसेज का टाइम देख लीजिए.
- उसके बाद आपके फोन में फ्लाइट मोड ऑन कर दीजिए.
- अब आपके फोन के सेटिंग में जाकर टाइमिंग ऑप्शन में फोन का समय और तारीख मैसेज में जो था वह कर दीजिए.
- अब इंटरनेट चालू किए बिना व्हाट्सएप ओपन कीजिए.
- अब जिस मैसेज को आप को डिलीट करना है उसको डिलीट कर दे [Delete for everyone].
- बधाई हो अब यह मैसेज दोनों साइड से डिलीट हो चुका है अब आप पुराना ओरिजिनल टाइम आपके फोन में सेट कर सकते हैं.
यदि आपको कोई प्रश्न हे, तो आप नीचे टिप्पणी अनुभाग में हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी होगी।
I like this web blog very much, Its a really nice situation to read and incur information.